इंटर कॉलेज जिमनास्टिक प्रतियोगिता
आज स्थानीय सैनी कॉलेज रोहतक के जिमनास्टिक एरीना में एम महर्षि दयानंद विश्वविद्याल के अंतर कॉलेज आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता (लड़के व लड़कियों ) का आयोजन हुआ जिसमें एम डी यू रोहतक से संबद्ध कॉलेज की 8 टीम के लगभग 60 खिलाडियों ने प्रतियोगता में भाग लिया जिसमें गुरुनानक देव विश्वविद्याल में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सटी के लिये टीम जिमनास्टिक एम डी यूनि.रोहतक का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय कॉलेज के प्रिन्सिपल ड़ा.भीम सिंह पंवार व सैनी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्ल्स एजुकेशन की प्रिन्सिपल ड़ा.अलका बत्रा ने खिलाडियों से परिचय करते हुए किया। हमें जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव नवीन सैनी प्रतियोगता के अंतिम परिणामों के बारे बताया
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे
टीम प्रतियोगिता में लड़कियों में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविधालय चैम्पियन बना राजकीय पी जी महिला कॉलेज रोहतक द्वितीय व यू टी डी रोहतक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया फ्लोर एक्सर्साइज़ में एम के जे के कॉलेज रोहतक की मुस्कान प्रथम संजना जी पी जी महिला कॉलेज रोहतक द्वितीय व सुमन वैश्य महिला कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया टेबल वाल्ट पर सुमन वैश्य महिला कॉलेज रोहतक ने प्रथम यू टी डी रोहतक की निधि सैनी द्वितीय व जी रा.पी जी कॉलेज रोहतक की संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बैलेंसिंग बीम पर मुस्कान प्रथम निधि सैनी द्वितीय व संजना व सुमन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया
अन्इवन बार पर निधि सैनी प्रथम संजना द्वितीय व सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार लड़कों की प्रतियोगिता में वैश्य कॉलेज रोहतक चैम्पियन वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज द्वितीय व सैनी कॉलेज रोहतक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसमें वैश्य कॉलेज रोहतक का मुकुल बैस्ट जिम्नास्ट बना टी आई टी भिवानी का अंबर द्वितीय व वैश्य इंजिनयरिंग कॉलेज रोहतक का लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया टेबल वाल्ट पर मुकुल व अंबर प्रथम यश सैनी कॉलेज रोहतक हॉरिज़ॉंटल बार पर अंबर व लक्षय प्रथम नेकीराम कॉलेज रोहतक का दक्ष द्वितीय व पोमेल हार्स पर मुकुल प्रथम अंबर द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहे
इस जिमनास्टिक खेल प्रतियोगिता में निर्णायक के लिये
महाबीर सिंह सैनी शारीरिक शिक्षक मॉडल स्कूल सांपला ,वीरेंद्र सैनी जिमनास्टिक कोच खेल विभाग रोहतक ,रंजन जिमनास्टिक कोच खेल विभाग रोहतक , ड़ा मनीषा सैनी एसोसिएट प्रोफेसर एम के जे के कालेज रोहतक संदीप जिमनास्टिक कोच की ड्यूटी एम डी यूनि रोहतक से लगाई गई इनके अलावा दया सिंह पंवार, कोलेज्यिम मैंबर सैनी एजुकेशन सोसायटी , किशन सिंह सैनी पूर्व हॉकी कोच एम डी यूनि ,सुभाष शर्मा जूडो कोच एम डी यूनि ड़ा.जयपाल प्रोफेसर राजकीय कॉलेज सांपला ,ड़ा तितेक्षा एसोसिएट प्रोफेसर झज्जर ड़ा पुरूषोतम वैश्य कॉलेज रोहतक ड़ा संजय जिंदल वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज रोहतक उपस्थित रहे और प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
