September 22, 2025 2:11 am

स्वास्तिक फाउंडेशन ने 15 बेटियों का सामूहिक विवाह करके भावुकता से दी विदाई

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

स्वास्तिक फाउंडेशन ने 15 बेटियों का सामूहिक विवाह करके भावुकता से दी विदाई

स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से सामूहिक विवाह में एक साथ निकली 15 दूल्हों की बारात

 

-ओल्ड दिल्ली रोड पर राजपूत वाटिका में आयोजित किया गया सामूहिक विवाह समारोह

 

गुरुग्राम। रविवार को स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से यहां ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में धूमधाम से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 15 बेटियों का विवाह करके उन्हें भावुकता से विदाई दी गई। इससे पूर्व ओल्ड दिल्ली रोड पर एक साथ 15 दूल्हों की निकली बारात को देख हर कोई आश्चर्यचकित था। संस्था के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

इस सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत श्री श्री 1008 संत रवि पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरी जी ने दीप प्रज्जवलित करके की। संस्था के सभी सदस्यों ने उनका आशीर्वाद लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष पिंटू त्यागी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बहन संतोष सैनी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री गार्गी कक्कड़, नवनिर्वाचित पार्षद दलीप साहनी व रेखा सैनी, समाजसेवी शम्मी अहलावत, केके गांधी, श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान लवली सलूजा, प्रोफेसर डा. कविता सैनी, विकास गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान निकेश राज यादव, विकी मेहता, मधु बाला आदि का स्वास्तिक फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सैनी, सुमेर सिंह तंवर, चेयरमैन कश्मीर सिंह, संस्थापक महासचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर मौर्या समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अपने आशीर्वचनों में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि स्वास्तिक फाउंडेशन कई साल से ऐसा आयोजन करती आ रही है, इसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। समाज की बेटियों को अपनी बेटियां मानकर उनकी अपनों की तरह से विदाई करके समाज को बड़ा संदेश दे रहे हैं। यह समाज को एकजुट करने का काम है। उन्होंने कहा कि हर संस्था को ऐसे प्रयास करने चाहिए, ताकि वंचित बेटे-बेटियों को समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके।

विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी जी का सदा आशीर्वाद रहता है। उनके मार्गदर्शन में सब काम करते हैं। समाज में उनके बेहतर कार्यों के लिए सदैव याद किया जाता है। वे ऐसे ही भविष्य में भी युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहें।

महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरी जी ने वर-वधू को अपने आशीर्वाचनों में दांपत्य जीवन को अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर वधू को अपने घर की लक्ष्मी बनाकर ले जाता है। जैसे बेटी अपने पिता के घर पर जिम्मेदारी संभालती हैं, ऐसे ही अपनी ससुराल में भी संभालें। वह भी उनका ही घर होता है। समाज की यह रीत है कि बेटियों ने हमेशा दो घरों को रोशन किया है। दो घरों में खुशियां बिखेरी हैं। ऐसे सामूहिक विवाह समारोह से हजारों लोगों की भावनाएं, कामनाएं जुड़ी होती हंै। जब यहां पर विवाह करने वाले वर-वधू अच्छा जीवन व्यतीत करते हैं तो संस्था का काम भी सार्थक होता नजर आता है। उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन सदा खुशियों से भरा रहे। सभी प्रेमभाव से रहें।

समारोह में पहुंचे कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने भी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। नवीन गोयल ने कहा कि स्वास्तिक फाउंडेशन का यह काम अत्यंत सराहनीय है। समाज में बेटियों को अपनाकर उनका विवाह कराना पुण्य का काम है। समाज को यह एक अच्छा संदेश है।

स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि संस्था की ओर से सभी नियमों को मानते हुए यह विवाह समारोह आयोजित किया गया है। सभी बेटियों को गृहस्थ जीवन चलाने के लिए घरेलू सामान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह आयोजन समाज के सभी लोगों के सहयोग से जारी रहेगा। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों, संस्था के सदस्यों का आभार जताया।

Follow us

[the_ad id="4845"]