गुरुग्राम सेक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ में खुला गिट्टी गेमर cafe
गुरुग्राम साइबर सिटी सेक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ में आज एक गिट्टी गेमर कैफे का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा पहलवान ने रिबन काट के किया इस अवसर पर जाने-माने लोग विधायक पार्षद पहुंचे। विधायक ने गिट्टी गेमर के बारे में बोला एक अच्छी पहल जहां सेक्टर 14 में बच्चे दूर-दूर से अपनी कोचिंग कोर्स के लिए आते हैं वहां एक एंटरटेनमेंट के लिए बच्चों के लिए यह सुविधा बहुत ही अच्छी है पढ़ाई के साथ-साथ हाइजीनिक खाने-पीने और कुछ समय खेल-खेल में बच्चों को काफी तनाव से राहत मिलती है। गिट्टी गेमर के मालिक रूपेश कुमार ने बताया हमारे इस कैफे में खाने-पीने से लेकर गेम खेलने की पूरी सुविधा है जहां बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने बर्थडे पार्टी भी कर सकते हैं या कोई अपनी स्पेशल पार्टी भी यहां बना सकते हैं कैफे में काफी हाइजीनिक रूम और बैठने के लिए सुविधा दी गई है जहां खाने-पीने की सभी वस्तुएं उपलब्ध है और काफी रीजनेबल रेट और हाइजीनिक चीज यहां मिलेगी। इस मौके पर कार्तिक सैनी डॉक्टर रणवीर सिंह सैनी सुमन लता सैनी अमर सिंह सैनी विमल सैनी अशोक सैनी पटाखे वाले माइकल सैनी सोशल वर्कर राजवीर सैनी पार्षद अनूप कुमार और अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे। हक की आवाज 24 न्यूज़ से रविंद्र कटारिया की रिपोर्ट
