January 9, 2025 9:04 pm

ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में कैसे पहुंचे, इस रास्ते से जाएंगे तो नहीं मिलेगा ट्रैफिक

Related Articles

Our Visitor

1029914
Total Users : 1029914
Views Today : 8

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला Auto Expo 2023 अब शुरू होने वाला है। मोटर शो का यह 16वां एडिशन है और 11 से 18 जनवरी, 2023 तक चलेगा। इस बार यह शो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida ) स्थित इंडिया

एक्सपो मार्ट में हो रहा है।
इसमें एक से बढ़कर एक बड़ी कार, टू व्हीलर्स, ईवी और कमर्शियल कंपनियां शामिल हो रही हैं। अगर आप इस एक्सपो में शामिल होना चाहते हैं तो आप 13 जनवरी से यहां जा सकेंगे। इसके लिए आपके लिए कुछ रूट बेस्ट रहेंगे, जहां से जाने पर आप आसानी से ऑटो एक्सपो तक पहुंच सकेंगे। यहां जानें सबसे बड़े मेले में पहुंचने का रूट..

ऑटो एक्सपो 2023 तक कैसे पहुंचे
नोएडा के जिस इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन हो रहा है, वह जेपी गोल्फ कोर्स के पास है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा आने के लिए आप मेट्रो, पर्सनल, पब्लिक या एयर रूट से पहुंच सकते हैं। आयोजन स्थल ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे यानी महामाया फ्लाईओवर से करीब 25 किमी दूरी पर है। अगर आप कार से हैं तो इस प्लाईओवर से 15-20 मिनट में ऑटो एक्सपो तक पहुंच सकते हैं।

ये रूट भी बेस्ट
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मध्य दिल्ली से डीएनडी पुल, अक्षरधाम सेतु या मयूर विहार-नोएडा रोड के जरिए आप चाहें तो करीब 1.5 घंटे में ऑटो एक्सपो के आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट तक आप अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं। यहां करीब 8,000 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है।

मेट्रो से आने का सबसे अच्छा रूट
अगर आप मेट्रो से सबसे बड़े मोटर इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो नॉलेज पार्क II, ग्रेटर नोएडा से सबसे नजदीकी का मेट्रो स्टेशन है। यह ऑटो एक्सपो स्थल से करीब 5 मिनट की पैदल दूरी पर है। इंडिया मार्ट के अंदर और बाहर आने-जाने के लिए टैक्सी स्टैंड और ऑटो स्टैंड की व्यवस्था भी है। दिल्ली से आने वाले लोग नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से मेट्रो पकड़ सकते हैं। नॉलेज पार्क II मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए रैपिड मेट्रो लेनी पड़ेगी।

गुड़गांव की तरफ से आने वाले इस रूट से आएं
गुड़गांव की तरफ से आ रहे हैं तो येलो लाइन से हौज खास मेट्रो स्टेशन पहुंचना पड़ेगा। हौज खास मेट्रो स्टेशन से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक आकर पर्पल लाइन लेनी होगी। फिर वहां से, उन्हें नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन आकर नॉलेज पार्क II मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए रैपिड मेट्रो लेना पड़ेगा। वहीं, अगर नोएडा के रहने वाले हैं तो नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए ब्लू लाइन लें और फिर नॉलेज पार्क II मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए रैपिड मेट्रो पकड़ें।

Leave a Comment

Follow us