January 3, 2025 7:37 pm

काम में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- विधायक बिमला चौधरी

Related Articles

Our Visitor

1029849
Total Users : 1029849
Views Today : 7

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

काम में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- विधायक बिमला चौधर

– नगर निगम द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की जांच करवाई जाएगी- विधायक
– तय मानकों से कम गुणवत्ता के काम मिले तो संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई- बिमला  चौधरी
– विधायक हर महीने निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर करेंगी बैठक
– विधायक नगर निगम आयुक्त के साथ निगम क्षेत्र के गांवों में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए करेंगी औचक निरीक्षण

27 दिसंबर, मानेसर।

पटौदी की विधायक बिमला चैधरी ने शुक्रवार को नगर निगम मानेसर के सेक्टर-8 कार्यालय पहुंचकर निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ कड़े शब्दों में कहा कि निगम की ओर से जो काम हाल ही में पूरे किए गए है, उनके सैंपलों की भी जांच करवाई जाएगी। यदि उन निर्माण कार्यों में तय मानकों से कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल पाया गया तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विधायक ने कहा कि मानेसर नगर निगम की ओर से अभी तक जो भी विकास कार्य कराए गए है, उनकी आॅडिट भी करवाई जाएगी। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के गांवों में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की बात उन्होंने संबंधित अधिकारी से कही। निगम क्षेत्र के गांवों में सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक निगम आयुक्त के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करेंगी। हर महीने निगम अधिकारियों के साथ बैठक करके निगम क्षेत्र में कामों की गति को बढ़ाया जाएगा। विधायक ने कहा कि मानेसर निगम को प्रदेश का बेहतर निगम बनाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार मानेसर निगम के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस दौरान नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने निगम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विधायक को जानकारी दी। आयुक्त ने बताया कि गांव खोह, कासन और मानेसर में जल्द ही पीने के पानी की अपूर्ति शुरू की जाएगी। इन गांवों में पानी की सप्लाई के लिए जीएमडीए के साथ सभी जरूरी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। नगर निगम की ओर से सभी गांवों में गलियों के निर्माण, सीवर और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। ग्रैप-4 की पाबंदियां हटने के तुरंत बाद से ही सभी गांवों में निर्माण के कार्य शुरू करवा दिए जाएंगें।
नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त रेनू सोगन, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसई विजय ढ़ाका, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सीएओ बीबी कालरा ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Leave a Comment

Follow us