September 22, 2025 3:17 am

33वीं नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप में गुरुग्राम पुलिस के उप-निरीक्षक राजबीर सिंह ने जीता कांस्य पदक।*

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

`गुरुग्राम : 21 अक्टूबर 2024`

▪️गोवा में दिनांक 14.10.2024 से 18.10.2024 तक *33वीं नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप* आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के उप-निरीक्षक राजबीर, प्रभारी सुरक्षा शाखा, गुरुग्राम द्वारा भी भाग लिया गया। उप-निरीक्षक राजबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता में *93 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया व अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया।*

▪️उप-निरीक्षक राजबीर नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप में इससे पहले भी दो रजत पदक तथा दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड चैंपियनशिप (बेंचप्रेस) में 01 कांस्य पदक जीत चुके हैं।

▪️ श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने उप-निरीक्षक राजबीर को सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Follow us

[the_ad id="4845"]