जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दक्ष सैनी ने जीता गोल्ड मेडल
-तीसरी इंटर अकादमी प्रतियोगिता की गई आयोजित
गुरुग्राम। तीसरी इंटर अकादमी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता-2023 में खिलाड़ी दक्ष सैनी ने गोल्ड मेडल जीता है। वारियर जिम्नास्टिक्स अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सुरिंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे व विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में दक्ष सैनी के अलावा देविन गुप्ता, विधि मंगला, उत्कर्ष, दीपराज ने पुरस्कार जीते। इस अवसर पर जीरो गेविटी जिम्नास्टिक्स अकादमी से मनीष गौत्तम ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। मुख्य अतिथि सुरिंद्र शर्मा ने कहा कि हमें बच्चों को बचपन से ही खेलों में भी आगे लाना चाहिए। खेलों से शारीरिक, मानसिक दोनों तरह से विकास होता है। शिक्षा जरूरी है, लेकिन इसके साथ में बच्चे खेलों में भी भाग लेकर अपने व्यक्तिव का विकास कर सकते हैं। सुरिंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों की रुचि चाहे किसी भी खेल में हो, उसे माता-पिता खुद से या किसी के कहने से रोकें नहीं। आज के इन्हीं बच्चों में कल के चैंपियन हैं।