January 7, 2025 11:54 am

डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करके हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के मामलों में युवती व उसका साथी रंगेहाथ गिरफ्तार। अन्य कई मामलों का भी खुलासा हुआ।*

Related Articles

Our Visitor

1029893
Total Users : 1029893
Views Today : 5

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

 

गुरुग्राम: 08 जून 2023

▪️कल दिनांक 07.06.2023 को पुलिस थाना डी.एल.एफ. फेस-3, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि “बम्बल ऐप” पर चेटिंग करते हुए बीनीता कुमारी नामक एक युवती से इसकी दोस्ती हुई थी। दिनांक 28.05.2023 को उस युवती ने इसको सैक्टर-23, गुरुग्राम में स्थित एक होटल में ले जाकर इसको बियर पीने के लिए उत्साहित किया, परंतु इसको कुछ गलत होने का आभास होने पर बियर पीने से इन्कार कर दिया व होटल से बाहर आ गया। बाद में उस युवती ने इसको फोन करके कहा कि इसके द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार व छेड़छाड़ की गई थी और इसके खिलाफ उसने थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में शिकायत देने की धमकी देकर डराया। उसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इससे 05 लाख रुपए देने की मांग की तथा बाद में कम करके 02 लाख रुपयों में मामला तय हुआ। कल दिनांक 07.06.2023 को इसने उस युवती के साथी को 50 हजार रुपए दे दिए और बाकी रुपए सांय के समय देने के लिए आश्वासन दिया। उसके बाद इसने (पीङित) पुलिस थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में आकर अपनी शिकायत दे दी।

▪️ *श्री विकास कौशिक (ACP DLF), डा. कविता (ACP East) व श्री हरेन्द्र सिंह (ACP पटौदी)* की देखरेख में एक पुलिस रेडिंग टीम गठित की गई व कल दिनांक 07.06.2023 को ही बीनीता नाम की उपरोक्त युवती के साथी (जिसको पीड़ित द्वारा 50 हजार रुपए दिए थे) को बाकी रुपए देने के लिए सांई मंदिर के पास मौलसरी मार्केट से रंगेहाथ काबू किया, *जिसकी पहचान महेश फौगाट (उम्र 30 वर्ष) निवासी भालौठ, जिला रोहतक के रूप में हुई।* पीड़ित से ऐंठी गई 50 हजार रुपयों की नगदी (500X100) भी इसके कब्जा से बरामद की गई। तदोपरांत उपरोक्त *आरोपित युवती बनीता कुमारी (उम्र 27 वर्ष) को यू.ब्लॉक, गुरुग्राम से काबू* किया गया। आरोपित युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, जो एक प्राइवेट आई. टी. कम्पनी में बतौर एडवाईजर काम करती है और वर्तमान में गुरुग्राम में ही रहती है। इस युवती का साथी आरोपी महेश फौगाट दिल्ली में एक NGO चलाता है और इन दोनों आरोपियों (महेश फौगाट व बनीता कुमारी) द्वारा जालसाजी करके डेटिंग/चेटिंग ऐप के माध्यम से पीड़ित के साथ दोस्ती करने व उसे होटल में बुलाकर उस पर छेड़छाड़/अभद्र व्यवहार करने झूठे आरोप लगाकर रुपए ऐंठने पर इनके खिलाफ धारा 384, 389, 120B IPC के तहत थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके इन्हें अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा इनके *कब्जा से कुल 50 हजार रूपए नगद व 02 मोबाईल फोन बरामद* किए गए है।

▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महेश फौगाट दिल्ली के एक NGO चलाता है और इन दोनों आरोपियों (महेश फौगाट व बनीता कुमारी) की मुलाकात गुरुग्राम में ही हुई थी और इनकी आपस मे दोस्ती हो गई फिर इन्होंने योजना बनाकर उपरोक्त प्रकार की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

▪ स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस के पास दिनांक 06.06.2023 को भी इसी प्रकार के 02 मामले आए थे जिसमें एक युवती डेटिंग ऐप के माध्यम से पहले तो युवकों से दोस्ती करती तथा बाद में उनके विरूद्ध बलात्कार, छेड़छाड़ आदि के मुकदमें दर्ज कराने का भय दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। इन मामलों में यह ज्ञात हुआ कि *मूल रूप से बिहार की रहने वाली तथा वर्तमान में गुरुग्राम में रह रही एक बिनीता कुमारी नामक युवती* सोशल मीडिया पर उपलब्ध डेटिंग ऐप के माध्यम से व्यक्तियों से चैट के माध्यम से दोस्ती करती थी। उसके बाद मिलने व साथ बियर आदि पीने के बहाने युवक को होटल में ले जाती थी। होटल में कुछ समय रुकने के बाद युवक पर बलात्कार, छेड़छाड़, सेक्सुअल हरासमेंट करने के आरोप लगाकर उसे डराना धमकाना शुरू करती तथा मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देते हुए रुपये देने के लिए मजबूर करती। इस युवती द्वारा थाना में शिकायत भी दे दी जाती थी तथा मुकदमें का भय दिखाकर रुपये ऐंठ लिए जाते थे। रुपये नकद या गूगल-पे आदि के माध्यम से लिए जा रहे थे। ये लोग (दोनों आरोपी) अब तक करीब 01 दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुके है और करीब 5 लोगो के खिलाफ ये बलात्कर , छेड़छाड़ के झूठे अभियोग भी अंकित करा चुके है और इनके खिलाफ हन्नी ट्रैप के गुरुग्राम में अब तक कुल 04 अभियोग अंकित होने पाए गए है।

▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन मामलों की गहनता से तफ्तीश की जा रही है तथा उपरोक्त आरोपित युवती व इसके साथी से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment

Follow us