बीपीएस महिला मेडिकल कालेज खानपूर।
गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के हाॅस्टल में एमबीबीएस की छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हाॅस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राओं ने बंद दरवाजे को जबरन खोला तो छात्रा फंदे पर लटकती मिली। महिला खाना खानपुर कलां की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में छोटूराम कालोनी की डिम्पल भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की छात्रा था। उसने 2018 में दाखिला लिया था और वह अंतिम वर्ष की छात्रा थी। वह स्वर्ण जयंती हास्टल रहती थी। बुधवार शाम को परिजनों ने डिम्पल से मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन फोन नहीं उठाया। बाद में परिजनों ने दूसरी छात्रा के पास मोबाइल पर संपर्क किया। छात्राएं उसे देखने के लिए गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। छात्राओं दरवाजे को धक्का देकर खोला तो डिप्पल पजामे के साथ पंखे पर लटकी हुई थी।
छात्राओं ने कालेज के अधिकारियों को सूचना दी। महिला थाना खानपुर कलां से पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा को फंदे से उतार कर कालेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर छात्रा के स्वजन को इस संबंध में सूचना दी गई। छात्रा मानसिक रूप से परेशानी होने की बातें सामने आ रही हैं। महिला थाना खानपुर कलां की प्रभारी सुदेश ने कहा कि छात्रा का शव शवगृह में रखवा दिया गया है। उनके परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद स्थिति का पता चल पाएगा।