September 22, 2025 2:05 am

हरियाणा में इस दिन से बंद होंगे स्कूल , सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

हरियाणा सरकार ने स्कूलों में 01 जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार झेल रहा है.

पिछले कुछ दिनों में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी है, इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने स्कूलों सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद स्कूलों के विंटर वेकेशन की घोषणा की है. प्रदेश के सभी स्कूल 01 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता और अभिभावक भी छुट्टियों की मांग कर रहे थे.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है. घने कोहरे की वजह से हादसे होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में स्कूलों के समय भी बदलाव किया गया था. अब 15 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर भी हरियाणा सरकार पूरी तरह सतर्क है. वहीं विधानसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है, जो अब 26 दिसंबर को सुबह 09 बजे होगी.

बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में भी 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी. इन कक्षाओं का मकसद सिलेबस का रिवीजन और स्टूडेंट्स की लर्निंग स्किल को बढ़ाना है. रेमेडियल क्लास के दौरान स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझाया जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग ने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ में अत्यधिक कोहरा रहने वाला है. इसके साथ ही, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के बीच तापमान में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है.

Follow us

[the_ad id="4845"]