फैडरेशन कप रोलर स्केट्स बास्केटबाल
मॉडल स्कूल सांपला के स्केटर आज पणजी गोवा में आयोजित 5वा फेडरेशन कप रोलर बास्केटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये गोवा रवाना हुए। आज विधालय प्राचार्या निर्मल भारद्वाज ने खिलाडियों को अपनी और समस्त विधालय की और से प्रतियोगिता में भाग लेने और प्रतियोगता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। यह प्रतियोगता दिनांक 27 जुलाई से 29 जुलाई 2024 तक पणजी गोवा में आयोजित होगी मॉडल स्कूल सांपला से दुष्यंत ,रोहित ,रोहन ,तनिष्क
तुषार , लक्ष ,मनन ,सत्यम ,आयान
कार्तिक ,प्रतीक और कार्तिक राठी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे मॉडल स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक महाबीर सिंह टीम के कोच का दायित्व निभाएंगे।
