September 22, 2025 2:11 am

अमर शहीद सन्दीप कुमार की पुण्डयतिथि पर पिता के छलके आंसू

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

अमर शहीद सन्दीप कुमार की पुण्डयतिथि पर पिता के छलके आंसू

सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर अर्पित की श्रद्धांजलि
गुड़गांव, 3 जुलाई
अमर शहीद सन्दीप कुमार धनखड़ की 19वीं पुण्डयतिथि उनके पैतृक गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में मनाया गया। सभी ग्रामीणों व मानेसर थाना पुलिस स्टाफ ने ग्राम ढाणा के शहीद पार्क में पहुंचकर अमर शहीद सन्दीप कुमार श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके बुजुर्ग पिता बीमारी के हालात में भी अपने पुत्र शहीद सन्दीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, बीमारी की वजह से वह बोलने की स्थिति में नहीं थे लेकिन जैसे ही वे शहीद पार्क में पहुंचे अपने पुत्र की मूर्ति देखते ही उनकी आंखे नम हो गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनसे श्रद्धांजलि अर्पित करवाई। इस मौके पर अमर शहीद सन्दीप कुमार कमेटी के प्रधान समुन्दर धनखड़ ने बताया कि हर वर्ष अमर शहीद सन्दीप कुमार की पुण्यतिथि पर शहीद परिवारों को सम्मानित करने का आयोजन किया जाता है। इस बार संदीप के पिता अवतार सिंह की तबियत खराब होने की वजह से गांव के ही लोगों ने मिलकर शहीद सन्दीप कुमार पुण्डयतिथि का आयोजन किया है। इस मौके पर मानेसर थाना पुलिस व महिला थाना प्रभारी ने पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर शहीद सन्दीप कुमार सरकारी स्कूल के हेड मास्टर राजेश कुमार, मास्टर, सुनील कुमार, हेमलता, शीतल, मारुति कंपनी से अमरजीत यादव, भुपेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, गांव ढाना से पूर्व प्रधान सावंत सिंह, कैप्टन प्रेम पाल, महेश सरपंच, सत्यदेव सरपंच, मास्टर देवेन्द्र, रामपाल धनखड़, राजेन्द्र धनखड़, चांद धनखड़, दर्शन धनखड़, जयभगवान धनखड़, धर्मवीर धनखड़, अमरनाथ जेई, विक्रम प्रजापति, जयविन्दर धनखड़, रामवीर यादव, प्रदीप मलिक, विजेन्द्र धनखड़ फौजी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

सीने में गोली लगने के बाद भी दो पाकिस्तानी आतंकवादी मार गिराए थे संदीप

अमर शहीद सन्दीप कुमार दिनांक 08.02.1981 को पिता अवतार सिंह माता श्रीमति बिमला देवी दादा करतार सिंह गांव ढाणा जिल किसान परिवार में जन्म लिया। इसके बाद सन्दीप ने अपनी 12वीं कक्षा तक कि गुरुग्राम में एक पढ़ाई हाईस्कुल कासन से प्राप्त की। दिनांक 15.03.2001 को गार्ड रेजीमेन्ट कामटी (महाराष्ट्र) में भर्ती हुआ। 3 अगस्त 2005 को जवान सन्दीप कुमार 21 राष्ट्रीय राईफल में तैनात था। उस समय यह यूनिट कुपवाड़ा कश्मीर में तैनात थी यूनिट को रात करीब 1 बजे सूचना मिली की कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी नजदीक जंगलों में छिपे हुए है इस यूनिट ने जंगलो में उग्रवादीयो कि घेराबंदी शुरू कर दी तभी आतंकवादियो ने फायरिंग शुरु कर दी। इस पर यूनिट ने जवाबी फायरिंग शुरु की। करीब 5-6 घंटे दोनो तरफ से गोलाबारी होती रही। अचानक नजदीक संदीप कुमार के साथी को गोली लगी। अपने साथी को घायल होते देख वह पूरे जोश में आकर आतंकियो पर टूट पड़ा और दो उग्रवादियों को मार गिराया तभी छिपे एक आतंकी ने संदीप पर आचानक गोली चालाई जो कि जवान सन्दीप के सीने में लगी। गोली की परवाह ना करते हुए छिपे आतंकी को ढेर कर दिया, लेकिन तब तक संदीप काफी बेदम हो चुके थे और आखिर वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद सन्दीप कुमार को दाह-संस्कार 04.08.2005 को ग्राम ढाणा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था तथा 26 जनवरी 2006 को शहीद सन्दीप कुमार कि धर्म पत्नी कुशुम लता को भारत के महामहीम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा सेना मेडल से नवाजा गया। शहीद सन्दीप कुमार देश के ऊपर शहीद होने पर समस्त ग्रामवासियों एवम देशवासियों को गर्व है व समस्त देशवासी इन्हे तह दिल से नमन करते है।

Follow us

[the_ad id="4845"]