अमर शहीद सन्दीप कुमार की पुण्डयतिथि पर पिता के छलके आंसू
सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर अर्पित की श्रद्धांजलि
गुड़गांव, 3 जुलाई
अमर शहीद सन्दीप कुमार धनखड़ की 19वीं पुण्डयतिथि उनके पैतृक गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में मनाया गया। सभी ग्रामीणों व मानेसर थाना पुलिस स्टाफ ने ग्राम ढाणा के शहीद पार्क में पहुंचकर अमर शहीद सन्दीप कुमार श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके बुजुर्ग पिता बीमारी के हालात में भी अपने पुत्र शहीद सन्दीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, बीमारी की वजह से वह बोलने की स्थिति में नहीं थे लेकिन जैसे ही वे शहीद पार्क में पहुंचे अपने पुत्र की मूर्ति देखते ही उनकी आंखे नम हो गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनसे श्रद्धांजलि अर्पित करवाई। इस मौके पर अमर शहीद सन्दीप कुमार कमेटी के प्रधान समुन्दर धनखड़ ने बताया कि हर वर्ष अमर शहीद सन्दीप कुमार की पुण्यतिथि पर शहीद परिवारों को सम्मानित करने का आयोजन किया जाता है। इस बार संदीप के पिता अवतार सिंह की तबियत खराब होने की वजह से गांव के ही लोगों ने मिलकर शहीद सन्दीप कुमार पुण्डयतिथि का आयोजन किया है। इस मौके पर मानेसर थाना पुलिस व महिला थाना प्रभारी ने पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर शहीद सन्दीप कुमार सरकारी स्कूल के हेड मास्टर राजेश कुमार, मास्टर, सुनील कुमार, हेमलता, शीतल, मारुति कंपनी से अमरजीत यादव, भुपेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, गांव ढाना से पूर्व प्रधान सावंत सिंह, कैप्टन प्रेम पाल, महेश सरपंच, सत्यदेव सरपंच, मास्टर देवेन्द्र, रामपाल धनखड़, राजेन्द्र धनखड़, चांद धनखड़, दर्शन धनखड़, जयभगवान धनखड़, धर्मवीर धनखड़, अमरनाथ जेई, विक्रम प्रजापति, जयविन्दर धनखड़, रामवीर यादव, प्रदीप मलिक, विजेन्द्र धनखड़ फौजी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।