September 22, 2025 3:11 am

कांग्रेस पार्टी के गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल नेे मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा सहित सभी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ की बैठक

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

कांग्रेस पार्टी के गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल नेे मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा सहित सभी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ की बैठ
गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने न्यू कालोनी मोड स्थित राजमहल होटल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्डों के सभी पार्षद उम्मीदवारों सहित कांग्रेस के गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल, प्रदेश के पूर्वमंत्री कैप्टन अजय यादव, मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज डावर शामिल हुए। बैैठक के दौैरान सीमा पाहूजा ने विकसित गुरुग्राम को लेकर अपने विजन से सभी को अवगत कराया और उनके विजन की सभी नेे सराहना की। गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल ने कहा कि सीमा पाहूजा एक अनुभवी और गुरुग्राम का प्रमुख चेहरा हैं। उन्होंने महिलाओं के उत्थान तथा अपने वार्ड के विकास में अहम योगदान दिया। कांग्रेस ने एक सशक्त और मजबूत उम्मीदवार गुरुग्रामवासियों के लिए उतारा है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी जी-जान से निगम चुनाव में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा विकास पर फोकस रहा है। कांग्रेस ने हमेशा जमीनी स्तर पर आम लोगों से जुडक़र काम किया है। सीमा पाहूजा भी मेयर बनने के बाद नए औैर विकसित गुरुग्राम की आधारशिला रखने का काम करेंगी।
कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने बैठक में सभी को अपने विजन से अवगत कराते हुए कहा कि निगम चुनाव में वह अपना एक विजन लेकर चल रही हैं, ताकि मेयर बनने के बाद वह विकसित गुरुग्राम के लिए काम कर सकेें। स्थानीय मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाना, मेट्रो के विस्तारीकरण पर तेजी से काम करना, पुराने गुरुग्राम को जाम से मुक्ति दिलाना, अतिक्रमण को खत्म कराना, सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाना, टूटी सडक़ों को दुरुस्त करााना, स्वच्छता व्यवस्था को सही करना। उक्त सभी कार्य उनके विजन में शामिल हैं। माता शीतला की पावन धरा पर रहने वाली गुरुग्राम की सम्मानित जनता के हितों के लिए काम कराए जाएंगे। गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने के निरंतर प्रयास रहेेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जो समस्याएं हैं, उनपर टीम वर्क किया जाएगा। वह यहीं पली-बढ़ी हैं और यहां की समस्याओं से परिचित हैं। गुरुग्राम की जनता मेरा परिवार है और परिवार को सशक्त बनाना मेरा उद्देश्य है।
मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज डावर ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर सीमा पाहूजा व अन्य सभी पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगे। निगम चुनाव में कांग्रेस जबरदस्त जीत दर्ज करेगी। जो वायदे जनता से किए जा रहे हैं उनको पूरा किया जाएगा। हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेंगे।

Follow us

[the_ad id="4845"]