विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दादरी जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय व गांव कादमा स्थित सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर व अन्य कर्मचारियों की कमी का मामला उठाया।
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न गांवों में दूषित पानी निकासी न होने की कमी को भी उठाया। सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग को पूरा करते हुए दादरी जिला मुख्यालय और गांव कादमा में राजकीय कॉलेज की स्थापना तो करवा दी लेकिन प्रोफेसर व अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण विद्यार्थियों को इन कॉलेजों का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
विधायक नैना चौटाला की मांग पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय में 9 और राजकीय महाविद्यालय चरखी दादरी में 5 प्रोफेसरों की प्रतिनियुक्ति अंतरिम व्यवस्था के तौर पर अन्य कॉलेजों से अस्थायी रूप से की गई है। प्रदेश सरकार ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सहायक प्रोफेसरों व प्रोफेसरों की नई भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को कहा है। जल्द ही प्रोफेसरों व सहायक प्रोफेसरों की स्थायी भर्ती होने के पश्चात उक्त दोनों कॉलेजों में चली आ रही शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया जाएगा। विधायक नैना चौटाला विभिन्न गांवों के सरपंचों और पंचों समेत कलियाणा के युवाओं को भी विधानसभा दिखाने ले गईं।