के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर जमा कचरे व लिचेट की समस्या के समाधान की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी से बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर गुरुग्राम नगर निगम का 70 प्रतिशत और फरीदाबाद नगर निगम का 50 प्रतिशत प्रतिदिन का कचरा नहीं डाला जाएगा। बंधवाड़ी में अगले साल 31 मार्च तक जीरो वेस्ट डंपिंग की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम ने प्लान तैयार किया है। बैठक में निर्णय भी लिया कि लीगेसी वेस्ट को प्रोसेस करने की 4,500 टन प्रतिदिन की वर्तमान क्षमता को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। 20 जनवरी तक इसकी क्षमता 7500 टन प्रतिदिन किया जाएगा, इसके 15 फरवरी तक इसे 10 हजार टन प्रतिदिन किया जाएगा। इसके साथ ही लीगेसी लीचेट का निपटान करने के लिए क्षमता को 31 मार्च तक 400 किलोलीटर प्रतिदिन (केएलडी) से बढ़ाकर 800 केएलडी करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि इस समय साइट पर 18 हजार केएलडी लीगेसी लीचेट है। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संदीप सिंह, नगर निगम आयुक्त मुकेश आहुजा, संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार मौजूद थे।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के काम में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में बंधवाड़ी में इको ग्रीन द्वारा 10 एकड़ पर बनाए जा रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर भी चर्चा हुई। प्लांट के पूर्णतः फंक्शनल करने के सवाल पर कंपनी के एनर्जी प्लांट के इंडिया प्रमुख शी. वांग ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नवंबर 2024 का लक्ष्य निर्धारित किया है। राघवेंद्र राव ने कहा कि इस काम में तेजी लाते हुए इसे जून 2024 तक पूरा करवाया जाए। बैठक में बताया गया कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर 15 फरवरी तक इमरजेंसी फायर प्लान का काम पूरा हो जाएगा जोकि 30 मार्च तक काम करना शुरू कर देगा।
गुरुग्राम में शुक्रवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के