ओपन कंपटीशन करवाकर मनाया नया साल।
आज 1 जनवरी 2023 को के.वी.एम. स्कूल ने हुड्डा सिटी पार्क में ओपन कंपटीशन कराया
जिसमें 3 से 5 साल के बच्चों ने कैलीग्राफी तथा ड्राइंग में भाग लिया।
6 से 9 साल के 1 साल के बच्चों ने क्ले मॉडलिंग तथा काइट डेकोरेशन में भाग लिया और 10 से 15 साल के बच्चों ने पोट डेकोरेशन में भाग लिया।
क्ले मॉडलिंग में प्रथम वीर, द्वितीय स्थान पर भौमिक और तीसरे स्थान पर चिराग पोट डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर आयुष, दूसरे स्थान पर दीक्षा और तीसरे स्थान पर नैंसी रहे। काइट डेकोरेशन में काव्या प्रथम दूसरे स्थान पर आदित्य और तीसरे स्थान पर डिंपी रहे। 5 कंसोलेशन प्राइज भी दिए गए जिसमें पुष्कर, भाविक, खुशी ,
भूमित और योगांश रहे।
सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य जी ने इनाम देकर सम्मानित किया।
के.वी.एम. परिवार ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
