आज वार्ड नंबर 25 के न्यू शताब्दी हाई स्कूल मैं वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सर्वसम्मति से चुने गए नयागांव के सरपंच भाई रोहताश सैनी, सुंदर सैनी मेंबर पंचायत , सिंहराम सैनी रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट एसडीओ बहादुरगढ़ ,दिलीप सैनी, जय भगवान सैनी का फूल माला डालकर सभी का धूमधाम से स्वागत किया गया व काफी संख्या में वार्ड के सम्मानित बुजुर्ग ,नौजवान साथी व बच्चों के माता पिता मौजूद रहे। जिसमें नर्सरी क्लास से लेकर के नौवीं क्लास ने जो बच्चे फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ पोजीशन पर आए उन बच्चों को गिफ्ट के तौर पर फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड पोजीशन वाले बच्चों को स्कूल यूनिफार्म देखकर उनका सम्मान किया गया और फोर्थ पोजीशन वाले बच्चों को भी इनाम देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को इनाम देने के बाद सैनी समाज के युवा प्रधान व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का समय अंधविश्वास और पाखंडवाद को छोड़कर शिक्षा की तरफ ध्यान देने का है। एडवोकेट मुकेश सैनी ने बच्चों के माता-पिता को एक संदेश देते हुए कहा कि आप खाना पीना कम करके अपनों बच्चों की शिक्षा के लिए जितना हो सके हर संभव कोशिश करके उनको पढ़ाना चाहिए ताकि आपके बच्चे पढ़ लिख कर समाज का और देश का शिक्षित समाज का निर्माण कर सकें । भविष्य में आप सभी माता-पिता को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और साथ-साथ एडवोकेट मुकेश सैनी ने बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । एडवोकेट मुकेश सैनी यह भी कहा कि आज प्राइवेट स्कूलों में दिखावा ज्यादा करते हैं और गरीब परिवार को किसी भी प्रकार की छूट देने का कार्य नहीं करते परंतु हम हर साल इस चीज को ध्यान में रखते हुए गरीब परिवारों को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं क्योंकि शिक्षा देना बहुत ही पुण्य का काम है खासतौर से उन परिवारों को जो बेचारे गरीब परिवारों से होते हैं उनके पास मोटी मोटी फीस देने में सक्षम नहीं है। ऐसे परिवारों को विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए हर संभव कोशिश की जाती है कि वह किसी भी प्रकार से शिक्षा से वंचित न रह सके। इसके बाद मुख्य अतिथि नया गांव के सरपंच भाई रोहताश सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की न्यू शताब्दी हाई स्कूल जिस प्रकार से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री गरीब ,दबे ,कुचले लोगों की आवाज बुलंद कर रहे हैं उसी प्रकार से यह न्यू शताब्दी हाई स्कूल गरीब बच्चों को कम फीस पर शिक्षा देने का काम कर रहा है। यह बहुत ही अच्छा कार्य और सराहनीय कार्य है । आजकल कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इस पॉलिसी पर चलते हुए न्यू शताब्दी हाई स्कूल बढ़-चढ़कर इस में अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती माधवी शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए और एक महिला होने के नाते उन्होंने कहा धन्य हैं वह शिक्षा की देवी माता सावित्रीबाई फुले का जिन्होंने इस देश के अंदर पहला महिला स्कूल खोलकर महिलाओं को पढ़ने का अधिकार दिलाया और महिलाओं की आवाज को बुलंद किया। स्कूल के डायरेक्टर सिंह राम सैनी रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट एसडीओ बहादुरगढ़ ने अपने विचार रखते हुए कहां की हम भविष्य में भी गरीब बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देने का काम कर रहे हैं और करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की 3 तारीख तक किसी भी प्रकार की एडमिशन फीस और एनुअल चार्ज नहीं लिया जाएगा। जिससे उन गरीब परिवारों को फायदा पहुंचाने का काम किया है ,जो गरीब परिवार के लोग एडमिशन फीस और एनुअल फीस देने में असमर्थ है। इस गरीब परिवारों की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय उन माता-पिता के लिए लिया गया है जिन का कमाई का साधन अच्छा नहीं है। सिंहराम सैनी ने यह भी कहा कि हम हमेशा इस प्रकार के बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं और समय-समय पर उनकी मदद करने का काम करते हैं और करते रहेंगे।
