September 22, 2025 2:11 am

महात्मा फुले को भारत रत्न देने की गुरुग्राम से उठी मांग

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

गुरुग्राम सैनी समाज युवा जगृति मंच ने दिया ज्ञापन

महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196वीं जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच ने मांग उठाई है कि महात्मा फुले को भारत रत्न देकर ना केवल सैनी समाज का सम्मान किया जाए, बल्कि उनके समाज सुधार में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीसी दर्शन यादव को गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की ओर से यह ज्ञापन सौंपा गया। संस्था के अध्यक्ष गगनदीप सैनी ने बताया कि सत्य शोधक समाज के निर्माता महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने अपना संपूर्ण जीवन महिलाओं, दलित एवं पिछड़े वर्ग को शिक्षित करने और उनका उत्थान करने में समर्पित कर दिया था। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे।

सैनी सभा के प्रधान तेजिंदर सैनी ने कहा कि महात्मा फुले का मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा। वे समाज को कुप्रथा, अंधश्रद्धा के जाल से मुक्त करना चाहते थे।

संस्था के संगठन सचिव गौतम सैनी ने बताया कि महात्मा फुले महिलाओं को स्त्री-पुरुष भेदभाव से बचाना चाहते थे। उन्होंने कन्याओं के लिए भारत देश की पहली पाठशाला पुणे में बनाई थीं। स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से फुले बहुत व्याकुल और दुखी होते थे। इसीलिए उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि वे समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाकर ही रहेंगे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को स्वयं शिक्षा प्रदान की। सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला अध्यापिका थीं।

गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच इस ज्ञापन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये अनुरोध करते हैं कि ऐसी महान शख्सियत को उनके ऐतिहासिक कार्यों के लिए भारत रत्न अवश्य दिया जाना चाहिए। जिससे उनके द्वारा किये गए समाजहित कार्यों के प्रति उनको पूर्ण सम्मान मिल सके।

इस दौरान संरक्षक सूबे सिंह सैनी, बुधराम सैनी, नरेश सैनी, नानक चंद सैनी, हितेश सैनी, राजेश, महेंद्र सिंह लीलू प्रधान समाज उत्थान न्यास (सन फाउंडेशन), संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट मुकेश सैनी, महाबीर सैनी, विजय सैनी, धीरज सैनी, विकास सैनी, धीरज,  सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Follow us

[the_ad id="4845"]