September 22, 2025 2:11 am

बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएशन (हरियाणा) को बिलियर्ड्स एवम स्नूकर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BSFI) द्आरा सहबद्धता प्रदान की गई।

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएशन (हरियाणा) को बिलियर्ड्स एवम स्नूकर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BSFI) द्वारा अपनी सहबद्धता प्रदान कर दी गयी है. बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएशन (हरियाणा) अब हरियाणा स्टेट की अधिकृत एसोसिएशन है और हरियाणा स्टेट में Cue Sports को आगे बढ़ाएगी.

एसोसिएशन के सचिव, श्री. अमनप्रीत सिंह ने बताया कि एसोसिएशन काफी समय से इस खेल को आगे बढ़ने के कार्य कर रही है, जिसमे अपनी अकादमी, मेगापूल अकादमी, गुरुग्राम, में खिलाड़िओं के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कि जा रही हैं एवम कोचिंग कैंप भी लगाए जा रहे हैं.

इस एसोसिएशन के पदाधिकारी जिनकी मुख्य भूमिका रही:
प्रधान: श्री पंकज नैन, IPS
उप-प्रधान
श्रीमती सरोज सांगवान
श्री रजनीश वर्मा
सचिव: श्री अमनप्रीत सिंह

अमनप्रीत सिंह ने बताया, हमें बहुत ख़ुशी है कि हमारी मेहनत रंग लायी है और हमें BSFI से सम्बद्ध किया गया है. हम इस ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभाने और Cue Sports को आगे बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

प्रधान, श्री पंकज नैन, IPS, इस खबर को लेकर उत्साहित दिखे और उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय आएंगे और नयी योजनाओं और खिलाड़िओं के हित में काम किये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहला कदम है हरियाणा स्टेट को 8 एवम 9 बॉल पूल नेशनल 2023 आबंटित कर दिए गए हैं. श्री पंकज नैन ने बताया कि इनका आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला, में जुलाई-अगस्त 2023 में किया जायेगा.

Follow us

[the_ad id="4845"]