आज 4 जून 2023 को दिन में 11:40 पर आसमान में सूरज का अद्भुत नजारा देखकर लोग हैरान रह गए………… आज 11:40 पर रायला में आसमान में सूरज का अनोखा और अद्भुत नजारा देखा गया जिसमें सूरज मानो प्रकृति की गोद में समाया हुआ हो और उस गोल चक्कर के अंदर चारों तरफ सतरंगी नजारा देखा गया जिससे रायला के अनेक लोग अचंभित रह गए और सड़कों पर अगर मोबाइल सेल्फी ले हैंऔर इस दौरान बुजुर्गों ने यह कहा कि यह काफी बरसों बाद देखा गया है आज पूर्णिमा तिथि है तो नक्षत्र है घटना सकता है प्रकृति ने इस तरह का दृश्य देखा हो इस संदर्भ में रायला बापू नगर चौराहे के सदर महबूब खान कायमखानी ने बताया कि यह खगोलीय घटना है इस संदर्भ में उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का गोल चक्कर आगामी समय में अधिक बारिश या चक्रवर्ती तूफान आ सकता है ऐसी घटनाएं सदियों बाद कभी कबार होती है इस संदर्भ में अनेक लोगों ने यह बताया कि यह प्रकृति का प्रकोप है उक्त जानकारी मुबारक हुसैन उपरेडा ने समाचार पत्र को दी
