तथाकथित हरियाणा बिलियर्ड्स एसोसिएशन का छलावा
पिछले 2 साल से, खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल फेडरेशन से अपने सभी स्टेट एसोसिएशन के कागज़ात की मांग की जा रही है जिसमें स्टेट एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन, उनके सदस्यों के नाम, और उनके कामकाज का ब्यौरा माँगा जा रहा है.
तथाकथित हरियाणा बिलियर्ड्स एसोसिएशन द्वारा अपने रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित दस्तावेज़ मांगे गए किन्तु प्रस्तुत नहीं किये जा सके, मांगे गए दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:
1. Certificate of Registration
2. Audited balance sheets of past 3 years.
3. List of members with details.
4. Last elections held and the submitted report to registrar of those elections.
ये सभी दस्तावेज़ MYAS द्वारा मांगे गए हैं और तथाकथित हरियाणा बिलियर्ड्स एसोसिएशन एक भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर रही है,
पिछले कई वर्षों से हरियाणा के खिलाड़िओं को तथाकथित हरियाणा बिलियर्ड्स एसोसिएशन के तथाकथित पदाधिकारिओं द्वारा गुमराह किया जा रहा है.
इन सभी अनियमितताएं को सभी खिलाड़िओं और खेल उत्साहिओं के समक्ष होना चाहिए।
हरियाणा बिलियर्ड्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय खेल फेडरेशन को पिछले कुछ वर्षों से अपना वार्षिक अंशदान भी नहीं दिया है.
हम आपको बता रहे हैं कि सिर्फ हरियाणा ही नहीं, देश में और भी कई स्टेट एसोसिएशन हैं, जिनमे तथाकथित अनियमितताएं हैं जैसे पंजाब, असम, बिहार इत्यादि.
खेल मंत्रालय के आदेशानुसार, राष्ट्रीय खेल फेडरेशन इन सभी एसोसिएशन को बैन करने कि तैयारी कर रहा है जिससे इन सभी राज्यों में खिलाड़िओं का भविष्य आधार में लटकने कि आशंका है.
दुसरी एसोसिएशन (बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएशन) ने राष्ट्रीय खेल फेडरेशन को अपने सारे सम्बंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत कर दिए हैं एवम हरियाणा में एसोसिएशन की मांग कर दी है जिससे हरियाणा प्रदेश के खिलाड़िओं को दिक्कत नहीं आएगी.।