गुरुग्राम के फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनियां काटने वाले भूमाफियाओं पर शिकंजा कसेगा। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों की पहचान करने के लिए ड्रोन से सर्वे के लिए डीटीपी प्रवर्तन को आदेश दिए है।
पिछले सर्वे के बाद जो अवैध कॉलोनियां रह गई थीं, अब ऐसी कॉलोनियों को ड्रोन से सर्वे के बाद चिह्नित कर बुलडोजर से ढहाया जाएगा। साथ ही इसमें शामिल भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
भूमाफिया सस्तेदर पर बेच रहे भूखंड : फर्रुखनगर एरिया में आठ सेक्टरों विकसित करने की अधिसूचना जारी होने के बाद भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनियां विकसित करना शुरू कर दिया। भूमाफियाओं ने सेक्टर एरिया के आसपास कॉलोनियां काटकर लोगों को गुमराह कर सस्तेदर भूखंड बेच रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन के पास पहुंची।
उपायुक्त ने अब ऐसी कॉलोनियों का सर्वे करने के लिए सोमवार को डीटीपी प्रवर्तन विभाग को आदेश दिया, जिसमें सर्वे के दौरान ड्रोन कितनी ऊंचाई पर रखने और ऐसे एरिया में नहीं ले जाने के भी निर्देश दिए हैं।
एक माह तक सर्वे चलेगा
डीटीपी प्रवर्तन के अनुसार फर्रुखनगर एरिया में एक महीने तक सर्वे करके अवैध कॉलोनियों और निर्माण की पहचान होगी। कॉलोनियां कितनी जमीनों पर काटी गई, कितने मकान बने हैं और कितनों का निर्माण चल रहा। यह सब पता कर यहां पर कार्रवाई की जाएगी।
30 कॉलोनियां तोड़ी जा चुकी
फर्रुखनगर एरिया में डीटीपी प्रवर्तन टीम की ओर से अगस्त माह में 30 अवैध कॉलोनियां तोड़ी गई। इसमें 95 मकान और 170 डीपीसी शामिल है। जो अवैध कॉलोनियां रह गई है, अब उनकी जांच के लिए ड्रोन से सर्वे होगा। जबकि पांच अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा है। कुछ और अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया में है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
डीटीपी प्रवर्तन की ओर से अवैध कॉलोनियों में भूखंड नहीं खरीदने के लिए लोगों से अपील की गई है। भूखंड खरीदने से पहले इसकी जांच कर लें। इसके बारे में विभाग में अवैध कॉलोनियों के परमिशन की जानकारी करने के बाद भूखंड खरीदने के लिए आग्रह किया। इसके बाद भी अवैध कॉलोनियों में भूखंड खरीद निर्माण करने पर तोड़ दिए जाएंगे।
– सुमित मलिक, डीटीपी गुरुग्राम, ”उपायुक्त के निर्देश पर फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनियों की पहचान करने के लिए ड्रोन से सर्वे होगा। यह सर्वे एक महीने तक होगा। इसमें कॉलोनी कितनी जमीन पर अवैध निर्माण को चिंहित किया जाएगा। इसके बाद सरकार के निर्देशानुसार अवैध कॉलोनियों के तोड़ने की कार्रवाई होगी।”
1 thought on “गुरुग्राम में भूमाफिया रहें सावधान!, फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनियों की पहचान को होगा ड्रोन से सर्वे”
Gaon Daulatabad mein bhi ek new unauthorized colony ban rhi ha 9acer location ha near by hp gas godown power grid raod connectivity Gaon Daulatabad sec.103 gurugram