रोहतक, 13 सितम्बर। टेबल टेनिस की स्टार खिलाड़ी सुहाना सैनी ने अपनी सहयोगी यशस्वी घोरपड़े के साथ जोड़ी में विश्व में पहला रेंक हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इंटरनल टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से मंगलवार को जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में इन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए पिछले दिनों हुए मुकाबले में इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
आर्य नगर निवासी विकास सैनी ने बताया कि बेटी सुहाना सैनी अपने शानदार खेल के चलते यूथ स्टार कंटेंडर टेबल टेनिस वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। बेंगलुरु की यशस्वी घोरपडे के साथ जोड़ी बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
इससे पूर्व यह जोड़ी 22 अक्तूबर 2022 से 7 मार्च 2023 तक भी वर्ल्ड रेंकिंग नंबर एक रह चुकी है। अभी सुहाना का अंडर 17 सिंगल्स में वर्ल्ड रैंक 15 व अंडर 19 सिंगल्स में वर्ल्ड रैंक 28 है। भारत में सुहाना अंडर 19 में नंबर एक पर है।