आज ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज(रजि0) दिल्ली प्रदेश इकाई की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक श्री ग्यारसी लाल सैनी जी, राष्ट्रीय सलाहकार समिती संयोजक श्री ताराचंद सैनी जी, राष्ट्रीय महासचिव(संगठन) व प्रभारी दिल्ली प्रदेश राजकुमार सैनी तथा सहप्रभारी श्री जितेंद्र सैनी(rohtak) के मार्गदर्शन में रोहिणी(दिल्ली) मे किया गया। बैठक का प्रारम्भ महात्मा फुले व माता सावित्री बाई फुले के फोटो पर पुष्प अर्पित करके किया गया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव श्री सूरजप्रकाश सैनी, शालीमार द्वारा करते हुए आये हुए अतिथियों को प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा फूलमाला पहनाकर किया गया। बैठक प्रारम्भ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री समयसिंह सैनी द्वारा उनके नियुक्ति समय से अभी तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। उन्होंने सदस्यता विस्तार करते हुए, प्रदेश स्तर पर संगठन के बैंक खाता खोलकर पारदर्शी रूप से संगठन की राशि के उपयोग व रखरखाव के लिए आश्वस्त किया। राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री जितेन्द्र सैनी, ने प्रदेश कार्यकारिणी के उपस्थित पदाधिकारियों से आगे बढ़कर संगठन कार्यों को गति प्रदान करने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय महासचिव(संगठन) सह प्रदेश प्रभारी दिल्ली श्री राजकुमार सैनी ने सभी को संबोधित करते हुए संगठन को जिला स्तर तक गठित करते हुए बच्चों के लिए कैरियर सेमिनार आयोजित करने, प्रतिभावान बच्चों को समान्नित करने, वैवाहिक बच्चों का डाटा इकट्ठा करने, सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए नुक्कड़ बैठक का आयोजन करना व समाज को राजीनीतिक स्तर पर आगे लाने के लिए संगठन उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने जल्दी ही महिला व युवा इकाई के गठन को पूर्ण करते हुए जिला स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने जल्दी ही दिल्ली प्रदेश में समाज को राजनीतिक पायदान पर आगे लाने के लिए सभी संगठनों को साथ लेकर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राष्ट्रीय संरक्षक श्री ग्यारसी लाल सैनी जी ने दिल्ली प्रदेश के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने इस अवसर पर दिनांक 17 दिसंबर 2023 को पूर्वी दिल्ली सैनी सभा कार्यक्रम के लिए सभी को आमंत्रित भी किया। सलाहकार समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ताराचंद सैनी ने भी सभी उपस्थित को संगठन कार्यों में मन से सहयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश में अन्य महासचिव श्री अजय सैनी,श्री सुखबीर सैनी, शिवा सैनी, सुरेंदर सैनी सहित अनेको लोगो ने भी अपने विचार रखे। इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सुरेंदर सैनी के निवास पर बनाये गए नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
