September 22, 2025 2:09 am

बहादुर की मंडी में मसाखोर से सरकार 1 साल की एडवांस फीस

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

हरियाणा के अंदर बहादुरगढ़ मंडी की बात करें तो आज बहादुरगढ़ मंडी की दशा बहुत ही खराब हो चुकी है यहां सरकार की तरफ से मासाखोर और आढ़ती से पैसा वसूल टाइम पर किया जाता है। लेकिन इस सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का बड़ा ही बुरा हाल है यहां पर लोगों को कोई भी जनसुविधा किसी भी प्रकार की नहीं है ना ही यहां कोई भी शौचालय है और पानी पीने की व्यवस्था तो बिल्कुल नहीं है उल्टा बरसात के दिनों में यहां किसी से लबालब पूरी मंडी भर जाती है इसका कारण यहां पर सही प्रकार से निकासी नहीं है। बात करें मासखोर कि लोगों की शिकायत है कि आप एक नोटिफिकेशन सबसे कहा है जिसमें सरकार की सहमति से लोगों को 1 साल का एडवांस पैसा देने का नोटिस दिया गया है। लेकिन यहां सभी मंडी की व्यापारियों की शिकायत है कि हम लोग 1 साल का एडवांस पैसा कैसे दे सकते हैं इस पर यहां के अधिकारियों से भी बात की पत्रकार ब्यूरो चीफ हरियाणा से बात करते हुए। आढ़ती जय सिंह सैनी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए बताया की इसमें सब्जी बेचने वाले असमति जता रहे हैं। वह जल्दी मंडी के लोगों को इकट्ठा करके एसडीएम से मिलेंगे। हक आवाज 24 न्यूज़ से रविंद्र कटारिया की रिपोर्ट

Follow us

[the_ad id="4845"]