September 22, 2025 3:12 am

बहादुरगढ़ से एडवोकेट मुकेश सैनी उपाध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने गोल्ड मेडलिस्ट अरुण कुमार को नोटो की माला पहनकर किया सम्मानित

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

हाल ही में हुए विशाखापट्टनम में 62 किलो वेट में नया गांव के अरुण कुमार , जो जय सिंह सैनी के लड़के है। ग्रेपलिंग कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर हल्का बहादुरगढ़ और जिला झज्जर और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष में नया गांव के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर के भाई अरुण का फूल मालाओं से व नोटों की मालाओं से स्वागत किया। जिसमें मुख्य तौर पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी ने स्वागत समारोह में जाकर नोटों की माला से स्वागत किया जिसमें खिलाड़ी के माता-पिता ने एडवोकेट मुकेश सैनी को भी सम्मान स्वरूप भेंट किया और एडवोकेट मुकेश सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 36 बिरादरी के नौजवान साथियों से अपील करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की तरफ ध्यान दें और खेलों की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि देश और प्रदेश का नाम रोशन करने में खिलाड़ियों का अहम योगदान रहे और मैं जब भी कोई खिलाड़ी किसी भी समाज से कोई मेडल लेकर आता है। उसमें मैं हर संभव कोशिश करता हूं कि उस प्रोग्राम में शामिल होकर बच्चों के हौसला आफजाई के लिए उसका मान सम्मान करना हमारा निजी फर्ज बनता है । एडवोकेट मुकेश सैनी ने यह भी कहा कि आज देश और प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सैनी जी गरीब तबके की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं । मै भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए ,हर संभव कोशिश करता हूं की जिस प्रकार से आज समाज में जो गरीब लोग हैं। उनकी किसी न किसी रूप में मदद करने की कोशिश करता हूं और आज प्रदेश में राजकुमार सैनी जी उन लोगों की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं । जिस समाज की आज तक कोई भी पार्टी उनको तवज्जो नहीं दे रही।आज राजकुमार सैनी उन लोगों की आवाज है जो 36 बिरादरी के दबे कुचले पिछड़े लोग हैं । जिनकी आवाज को हमेशा दबाया जाता है और दबाया जा रहा है, परंतु आज प्रदेश में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी जी ने हरियाणा के कोने-कोने में जाकर लोगों को जगाने का काम किया है और आने वाले 2024 के चुनाव में हरियाणा की जनता राजकुमार सैनी को मुख्यमंत्री देखना चाहती है।आज गांव के सम्मानित मुख्य लोगों ने भाई अरुण का बढ़ चढ़कर के मान सम्मान किया । रामनिवास सैनी और दर्शन सैनी ने भी अपने विचार रखें और गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी। जिसमें मुख्य तौर पर सैनी समाज हल्का बहादुरगढ़ के प्रधान रामनिवास सैनी, सैनी स्कूल के पूर्व प्रधान व पूर्व सरपंच दर्शन सैनी,संजय सैनी हल्का उपाध्यक्ष बहादुरगढ़ LSP, रणबीर सैनी, ईश्वर सैनी, मुंशी सैनी, सरपंच रोहतास सैनी, सुलतान सैनी, देवेंद्र सैनी LSP,कृष्ण सैनी,dr रणधीर, जगबीर सरपंच, सत्यवान चेयरमैन, जिला परिषद अमित पहलवान, दिनेश सैनी एशियाई डायरेक्टर ,कुलदीप सैनी उप प्रधान, राजेश सैनी एडवोकेट, परमोद उर्फ गप्पड सरपंच, राज बाल्मिकी,राज सैनी, बलबीर सैनी,संजय सैनी मेंबर,रामकुमार सैनी,मनोज नंबरदार ,विक्रम, रोहतास सैनी,संजय सैनी, व गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Follow us

[the_ad id="4845"]