*गुरुग्राम पुलिस द्वारा बरामद किए गए मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा कराया गया नष्ट (डिस्ट्रॉय)।*ki
गुरुग्राम : 16 जनवरी 2024
▪️नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को आज दिनांक 16.01.2024 को श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सैक्टर-37 इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कम्पनी में नष्ट (डिस्ट्रॉय) कराया गया। *नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 479.166 किलोग्राम गांजा, 1.565 किलोग्राम चरस, 180.016 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम सुल्फा व 544 ग्राम अंफैटामाइन* थे।
▪️ गुरुग्राम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों एवं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरुक किया जाता है तथा मादक पदार्थो की तस्करी, खरीद/बेच व सेवन करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2023 में मादक पदार्थ रखने/बेचने वाले 334 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कुल 266 अभियोग अंकित किए गए तथा इन अभियोगों में आरोपियों के कब्जा से कुल 1092.216 किलोग्राम गांजा, 4.755 किलोग्राम चरस, 566 ग्राम हेरोइन, 5.689 किलोग्राम ओपियम, 61.844 किलोग्राम डोडा/पॉपी, 382 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम एमडीएमए,45 ग्राम कोकीन, 07 ग्राम व्हाइट पाउडर,10 ग्राम ड्रग पाउडर, 0.512 ग्राम एमफेटमाइन, 0.637 ग्राम वैक्स, 09 ग्राम मेफाड्रॉम व 183 इंजेक्शन बरामद किए गए थे।
▪️आज मादक पदार्थों को नष्ट करने के दौरान श्री दीपक गहलावत IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम व श्रीमती सुशीला, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम मौजूद रहे।