September 22, 2025 2:06 am

गुरुग्राम के झाड़सा प्रेमपुरी एरिया में रहने वाले 30 साल की युवक ने दिल्ली के वसंत कुंज एरिया में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या।।

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

गुरुग्राम के झाड़सा प्रेमपुरी एरिया में रहने वाले 30 साल की युवक ने दिल्ली के वसंत कुंज एरिया में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या।।
एक दुकान को लेकर विवाद से परेशान होकर पंकज ने यह कदम उठाया और दूसरे पक्ष के खिलाफ दिल्ली में आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा एफआईआर दर्ज करवाई गई सोमवार को शव दिल्ली से लाकर परिवार जिन्होंने झाड़सा के प्रेमपुरी में रखकर विरोध जताया। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद दुकान को लेकर पंकज वह मंजीत पक्ष के बीच में था मनजीत सिंह पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर कार्यरत है।।
हालांकि दोनों पक्ष को लेकर विवाद कोर्ट तक पहुंचा लेकिन पंकज के घर वालों का कहना है।। मनजीत जो हरियाणा पुलिस गुरुग्राम में कार्यरत है उन्होंने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए दूसरे पक्ष को मजबूर कर दिया पंकज को सुसाइड करने पर और मानसिक तौर पर मजबूर करने के बाद पंकज ने वसंत कुंज जाकर सुसाइड कर लिया।।
वही किसी अखबार ने यह झुठी खबर छाप दी कि पुलिस की अगवाई में पंकज के शव का दाह संस्कार किया गया।। जबकि पंकज के घर वालों ने शव अभी तक अपने घर रखा हुआ है।। आज झाड़सा प्रेमपुरी के अंदर काफी पुलिस प्रशासन के बीच खींचातानी हुई और रोड पर पंकज शव रखा गया जिससे पूरा रोड जाम हो गया। सूत्रों के हवाले से कई लोगों ने बताया कि पंकज ने दबाव में आकर सुसाइड किया जिसकी वजह से उनके घर मातम का माहौल छा गया पड़ोसी और कई रिश्तेदारों ने अपनी बात हमारे चैनल पर रखी। हक की आवाज 24 न्यूज़ से ब्यूरो रिपोर्ट

Follow us

[the_ad id="4845"]