झज्जर में एक युवक की हत्या कर फरार सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को अपराध शाखा सेक्टर 40 के निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने बंधवाड़ी फ्लाईओवर के पास से सोनीपत निवासी प्रदीप , झज्जर निवासी जितेंद्र , दीपक जाखड़ , चरखी दादरी निवासी प्रदीप , भिवानी निवासी सोनू , झज्जर निवासी मनजीत व भिवानी निवासी गौरव को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल, 2 तमंचे व 21 कारतूस बरामद किए जाने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना डीएलएफ फेज-1, में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि 10 अप्रैल को आरोपियों ने झाड़ली के रहने वाले मुकेश नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसकी 11 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में थाना साहलावास झज्जर में केस दर्ज है। आरोपी हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरारी काटने के लिए फरीदाबाद व गुरुग्राम आ गए थे। आरोपी सालहावास थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात के संबंध में अंकित अभियोग में वांछित थे। उपरोक्त आरोपी प्रदीप पानीपत के थाना बापौली के क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली के अभियोग में भी वांछित है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इनके कब्जे से बरामद हुए हथियार इन्होंने हत्या करने व अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए एकत्रित किए थे।
