*चोरी करने की नियत से ATM मशीन तोड़ने की कोशिश करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,कब्जा से 01 स्क्रू-ड्राईवर, 01 सिल्वर की पत्ती व 01 ATM कार्ड ब
गुरुग्राम : 25 अप्रैल 2024
▪️ निरीक्षक रामकरण, प्रबंधक थाना पटौदी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सज्जन, प्रभारी पुलिस चौकी पटौदी शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज दिनांक 25.04.2024 को ATM मशीन तोड़ने की कोशिश कर रहे 02 व्यक्तियों को पटौदी से काबू किया। आरोपियों की पहचान *आमिर निवासी पचानका, पलवल व मुकसीद निवासी पचानका, पलवल* के रूप में हुई।
▪️ जिस दुकान में ATM बूथ बनाया गया था, उस दुकान के मालिक की शिकायत पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी आमिर पर चोरी करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग नूंह में तथा चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 02 अभियोग पलवल में अंकित हैं।
▪️ आरोपियों के कब्जा से *01 स्क्रू-ड्राईवर, 01 सिल्वर की पत्ती व 01 ATM कार्ड बरामद* किया गया है।
▪️ आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।