उपलब्धता को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही सरकार बताए कि एक भी यूनिट का नया उत्पादन किये बिना किस बात का श्रेय लेना चाहती है? 8 साल में BJP और BJP-JJP सरकार ने हरियाणा में कोई नया पावर प्लांट तक स्थापित नहीं किया। 2005 में जब हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तब बिजली उत्पादन क्षमता मात्र 1550 Mw थी, बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरायी हुई थी।
हमने 10 साल में 5 प्लांट और 1 परमाणु पावर प्लांट लगवाकर बिजली उत्पादन 12,740 Mw तक किया। आज इतनी बिजली भी उपलब्ध नहीं, जितना हम 2014 में छोड़ गए थे।