September 22, 2025 3:26 am

गुरुग्राम सेक्टर 34 में डीपीजी आईटीएम इंजरिंग कॉलेज ने( एक आस ) एनजीओ को डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया

Related Articles

Our Visitor

1031791
Total Users : 1031791
Views Today : 11

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

गुरुग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के इलैक्ट्रॉनिक एवं कम्यूनिकेशन डिपॉर्टमेंट द्वारा ’एक आस’ नाम से डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 14 नवम्बर से 22 नवम्बर तक उनी कपड़े, पुस्तकें, खाने योग्य बंद पैकेट सामान सहित आवश्यक दिनचर्या के सामान संग्रहित किया गया।
25 नवम्बर 2022 को संस्था के जनरल सेक्रेटरी श्री सुरेन्द्र गहलोत एडवोकेट और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रीति गहलोत की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर डोनेशन ड्राइव का शुभारम्भ किया गया। इस डोनेशन ड्राइव के माध्यम से गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर स्थित दीपाश्रम, सेक्टर 3 में स्थित जनता रिहाबिटेशन सेन्टर, सेक्टर 9 के ड्रीम गर्ल फॉउन्डेशन और अनेक कच्ची बस्ती के गरीब जरुरतमंद बच्चों को दान में प्राप्त सामान दिया गया।
इस डोनेशन ड्राइव के सदस्य मिस आकांक्षा कुलश्रेष्ठा का कहना है कि आज भी झुग्गी झोपडि़यों में रहने वाले अधिकतर परिवारों के पास आजीविका का कोई भी साधन नहीं है। कई परिवारों को तो कई दिनों तक भूखे पेट भी सोना पड़ता है, इसलिए ये लोग मांग कर अपना गुजर बसर करते हैं। डीपीजी आईटीएम द्वारा मुफ्त शिक्षा, वस्त्र-दान, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आए दिन सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए जाते रहते हैं। संस्था द्वारा झुग्गी झोपडि़यों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे गरीब और जरुरतमंदो की मदद हो सकेगी और उन्हें विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकाल कर आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस डोनेशन ड्राइव का आयोजन डीपीजी आईटीएम कॉलेज के इलैक्ट्रॉनिक एवं कम्यूनिकेशन डिपॉर्टमेंट की प्रोफेसर डॉ राखी दुआ, मिस आकांक्षा कुलश्रेष्ठा एवं नेहा माथुर के साथ छात्र सान्या, अल्फिया, मुकेश, किरण, अविनाश, हसन, अभिषेक, राहुल, पंकज, बॉबी, धनन्जय आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कर्नल के.एस ठाकरान, डीन एकेडमिक डॉ मुकेश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर मि. अभि बंसल, मंजू डागर, विकास वधावन, रमेश चन्द्र, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Follow us

[the_ad id="4845"]