देश की राजधानी दिल्ली मंगोलपुरी में सावित्रीबाई फुले भवन का निर्माण शुरू किया यह दिल्ली में सैनी समाज का ऐसा पहला भवन होगा जहां रहने की व्यवस्था की जा रही है देश में किसी भी हिस्से से आने वाले लोगों के लिए यह भवन एक मिसाल कायम करेगा इस भवन के प्रधान विजेंद्र सैनी बताया आज की सुविधाओं को देखते हुए अभी तक हमने रहने के लिए इसमें छह कमरे एक हॉल कमरा और ऑफिस किचन का निर्माण एक फ्लोर पर कर दिया है जिससे देश से आने वाले कोई भी व्यक्ति यहां रह सकते हैं अभी तक इस प्रकार का कोई भी सैनी समाज में भवन नहीं था इस भवन में सभी सुविधाएं कमरों में उपलब्ध है अटैच लैट्रिंग बाथरुम गीजर एसी अलमारी और डबल बेड की सुविधा है भवन के प्रधान बिजेंद्र सैनी ने दानी लोगो आह्वान किया है कि वह इस भवन में अपना सहयोग जरुर करें । सैनी समाज में लोगों की सुविधाएं के लिए बनाया गया है हक की आवाज 24न्यूज से रविंद्र कटारिया की रिपोर्ट
1 thought on “देश की राजधानी दिल्ली में सावित्रीबाई फुले भवन का निर्माण मंगोलपुरी में शुरू रहने की सुविधाएं देंगी लोगों को फायदा ।”
Nice