January 9, 2025 9:30 am

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की रूपरेखा तैयार

Related Articles

Our Visitor

1029911
Total Users : 1029911
Views Today : 2

AIR quality

Weather Forecast

Follow us

गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में सोमवार को जिला के 15 मंडलों की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में नगर निगम चुनाव के संगठनात्मक प्रभारी भारत भूषण जोयाल भी उपस्थित रहे।

बैठक में बूथ, त्रिदेव और पन्ना प्रमुख को लेकर सभी मंडलों के अध्यक्षों से चर्चा की और एक सप्ताह में पन्ना प्रमुख बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में सोहना के विधायक संजय सिंह, प्रदेश सचिव मनीष यादव, मानेसर मंडल पालक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश चौहान, महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव के अनुसार गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा किसी भी चुनाव को हलके में लेकर नहीं चलती बल्कि उसकी जीत की रूपरेखा पहले ही तैयार कर लेती है। इसी कड़ी में आज जिला के 15 मंडलों के मंडल पालक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई।

मीडिया प्रमुख ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों के जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष ने संगठनात्मक दृष्टि से संगठन के बूथों पर त्रिदेव एवं पन्ना प्रमुखों की रूपरेखा की तैयारियों को लेकर सभी मंडलों अध्यक्षों से चर्चा की और एक सप्ताह में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

चुनाव मार्च-अप्रैल में

सूत्रों ने बताया कि गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के वार्डबंदी का खाका तैयार कर लिया गया है भले ही वार्डबंदी के लिए कोई बैठक नहीं हुई है लेकिन सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरी तरह से अपने पक्ष में चुनाव रणनीति तय की है जिसका खुलासा जल्दी ही वार्ड बदी घोषित कर हो जाएगा । अंदरखाते हर वार्ड में भाजपा और विपक्ष वाले संभावित वार्ड बंदी को लेकर जोड़-तोड़ में जुटे हुए हैं। सूत्रों की माने तो निगम चुनाव जल्दी ही पूरी तरह घोषित होने वाले हैं। वार्डबंदी का काम अंदर खाने समाप्त होने के बाद उसकी घोषणा के लिए तैयारी की जा रही है और उसके बाद तुरंत ही चुनाव घोषित हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा इन चुनावों को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए जजपा के साथ मिलकर संभावित रणनीति तय कर दी गई है तथा चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होने वाले हैं।

Leave a Comment

Follow us